भीलवाड़ा : लेनदारों की धमकियों से परेशान होकर समाचार पत्र वितरक ने जहर खाकर दी जान

By: Ankur Mon, 09 Aug 2021 1:58:18

भीलवाड़ा : लेनदारों की धमकियों से परेशान होकर समाचार पत्र वितरक ने जहर खाकर दी जान

शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां लेनदारों की धमकियों से परेशान होकर प्रतापनगर थाना क्षेत्र में आजादनगर में रहने वाले समाचार पत्र वितरक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। रात भर इलाज के बाद रविवार सुबह अनिल जैन ने दम ताेड़ दिया। गाैरतलब है कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सूदखाेराें के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज करवाई गई थी। समाचार पत्र वितरक एसाेसिएशन से जुड़े राजाराम जैन, अशाेक खाेईवाल आदि अस्पताल पहुंचे और परिजनाें काे ढांढस बंधाया। एसाेसिएशन ने जैन के परिवार को सहायता राशि दिलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि सूदखाेराें के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो प्रदर्शन किया जाएगा। इस बात काे लेकर पुलिस प्रशासन काे ज्ञापन भी दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आजादनगर में रोकड़िया हनुमानजी के पास रहने वाले अनिल (40) पुत्र भंवरलाल जैन ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर वितरक अनिल जैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी ने बताया कि रुपए के लेन-देन को लेकर कुछ लोग परेशान कर रहे थे। अनिल जैन ने व्यवस्था हाेने पर जल्द रुपए देने का भराेसा दिलाया, लेकिन लेनदार लगातार परेशान कर रहे थे। इसके चलते उनके पति जहर खाने काे मजबूर हाे गए। घटना के समय अनिल जैन की पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। अनिल जैन घर पर अकेले थे। बेटी ने पिता की तबीयत बिगड़ते देख अपनी मां को सूचना देकर बुलाया। उन्हाेंने पड़ाेसियाें की मदद से जैन काे अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी रविवार सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दाैरान माैत हाे गई।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : भारतीय इंजिनियर के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठग ने यूरोप में की 91 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग

# बीकानेर : स्वतंत्रता दिवस पर BSF के जांबाज दिखाएंगे बाइक पर हैरतअंगेज करतब

# खतरों के खिलाड़ी-11 से हुई आस्था गिल की विदाई, बिग बॉस OTT में नॉमिनेट हुईं दिव्या अग्रवाल

# कोटा : खेत से लौटकर नहाने के लिए चालू की मोटर तो लगा करंट और हुई मौत

# Indian Idol-12 : तय हुए फाइनलिस्ट, ये कंटेस्टेंट पेश करेंगे चुनौती, करण ने ट्रोलिंग पर कहा…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com